Skip to main content

Nokha : भागवत कथा में मिले 3.71 लाख रुपए 21 गौशालाओं को भेंट

RNE Nokha.

नोखा में लखोटिया प्याऊ के पास संपन्न हुई श्रीमद् भागवत कथा में श्रोता-भक्तों द्वारा ओली में प्राप्त 03 लाख 71  हजार 200 रुपए विभिन्न गौशाला संचालकों को भेंट किए। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत आचार्य गौ सेवा प्रेरक कन्हैयालाल पालीवाल प्रभु प्रेमी महाराज ने यहां भागवत कथा की। इस दौरान आई यह राशि प्रभु प्रेमी महाराज ने 21 गौशालाओं को भेंट की।

दरअसल महाराज पिछले 19 वर्षों से भागवत के माध्यम से गौ सेवा के लिए राशि भेंट करते रहे हैं। आयोजक राधा देवी लाहोटी, जुगल किशोर, नंदकिशोर ,राजू, संतोष, सीताराम लाहोटी ,संगीता, लीलाधर बजाज, ओमप्रकाश मल ने सभी का आभार व्यक्त किया। हवन के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पर प्रभु प्रेमी महाराज ने हवन व गौ सेवा की महिमा का वर्णन किया।

इन गौशालाओं में दिया पैसा : गंगा गौशाला, नोखा कवलीसर गौशाला ,नंदी शाला, रोडा गौशाला, रायसर गौशाला, बेरासर ,हिमटसर, रोहणी आदि गौशालाओं को यह राशि सोपी गई।