मनरेगा की वर्ष 2024- 25 की वार्षिक कार्ययोजना में 1854.55 करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत
आरएनई, बीकानेर।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। ज़िला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा व नये कार्यो का अनुमोदन किया गया। बैठक में मरनरेगा के तहत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, व्यक्तिगत लाभ के कार्य,एन आर एल एम व ग्रामीण अवसंरचना के कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए।जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि विकास कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करवाया जाए। उन्होंने नियमानुसार गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। विभिन्न कार्यों को करने में संबंधित विभाग समन्वय करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि महानरेगा की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2024-25 में 30 हजार 886 कुल कार्य स्वीकृत किए गए, जिसमें श्रम मद में 1180.76 करोड़ व सामग्री मद में 673.86 करोड़ के 1854.55 करोड़ रुपये की कार्ययोजना का अनुमोदन सदस्यों की सहमति से किया गया। बैठक में जिला पंचायत विकास योजना का भी अनुमोदन किया गया।सदस्यों ने उठाए विभिन्न मुद्दे
बैठक में जिला परिषद सदस्य मोहनदान ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उचित व्यवस्था करवाने की बात कही व ट्यूब वेल ऑपरेटर के कम मानदेय का मुद्दा उठाया और बन्द ट्यूब वेल चालू करवाने की बात कही।बैठक में बिजली, पानी सहित अन्य 5 विभागों के कार्यों की चर्चा की गई। सदस्य दौलत राम ने सम्मेवाला में जी एल आर डिग्गी में बूस्टर नहीं होने व 17 के एच एम के डिग्गी में पाइप का मुद्दा उठाया। सदस्य राजाराम ने गांवों में जल की कमी का मुद्दा उठाया। श्री राम भादू ने कृषि कनेक्शन देने व जले हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात कही। सदस्य दौलत राम ने दंतौर में बिजली सप्लाई का मुद्दा व बिजली के तार झूलने का मुद्दा उठाया।बैठक में नापासर में आबादी भूमि से सरकारी कार्यालयों के लिए पट्टे जारी किए गए। बैठक में उप जिला प्रमुख लक्ष्मी देवी, सदस्य उमी देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण हेतु ई रिक्शा व जिला परिषद सदस्यों हेतु विश्राम भवन बनवाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति की चर्चा की। सभी सदस्यों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। बैठक में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।