गोधरा ट्रेन कांड पर 13 फरवरी को होगी कोर्ट में सुनवाई, पहले ये मामला 5 बार स्थगित हो चुका है
RNE Network
देश के बहुचर्चित गोधरा ट्रेन कांड पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है। पहले इस मामले पर 5 बार सुनवाई स्थगित हो चुकी है। अब सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी को इस मामले की सुनवाई निश्चित की है।
सुप्रीम कोर्ट 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में गुजरात सरकार व कई दोषियों की याचिकाओं पर 13 फरवरी को सुनवाई करेगा। पीठ ने कहा कि मामले में स्थगन नहीं दिया जायेगा। याचिकाओं में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती देते हुए 11 दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की गई है। इस मामले की 5 बार सुनवाई स्थगित हुई मगर बेंच ने कहा है कि अगली तारीख 13 फरवरी को हर हाल में सुनवाई होगी।