मूसेवाला मर्डर के मास्टर माइंड गोल्डी को अमेरिका में मारा, डल्ला- लखबीर ने जिम्मेदारी ली!
आरएनई, नेटवर्क।
भारत के घोषित आतंकवादी गोल्डी बरार की अमेरिका में हत्या की खबर आई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार की हत्या की जिम्मेदारी उसके विरोधी गैंग डल्ला- लखबीर ने ली है। एक अमेरिकी चैनल सहित सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से फैल रही है।
खबरों में दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के सबसे खास गुर्गों में शामिल गोल्डी को अमेरिका में गोलियों से भून दिया गया है। हालांकि गोल्डी की मौत की अधिकारिक पुष्ट अभी नहीं हुई है।
स्वीकारा था : मूसेवाला हत्या की साजिश रची
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य वांटेड रहे गोल्डी बरार की हत्या पर कई जानकारियों सामने आ रही है। गोल्डी बरार को पूर्व में मूसेवाला हत्या का मुख्य संदिग्ध माना गया था। बाद में गोल्डी ने व्यक्तिगत रूप से हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने बताया था कि पंजाब में एक छात्र नेता की हत्या के प्रतिशोध के रूप में मूसेवाला की हत्या की साजिश रची।
बब्बर खालसा से नाता, कई मामलों में वांटेड :
गृह मंत्रालय की ओर से मूसेवाला हत्याकांड के बाद गोल्डी को आतंकवादी घोषित किया गया था।गोल्डी के बारे में कहा गया था कि सतविंदर सिंह, जिसे सतिंदरजीत सिंह या गोल्डी बरार के नाम से भी जाना जाता है, का संबंध बाबर खालसा आतंकवादी संगठन से था और वह कई हत्याओं, हथियारों की अवैध तस्करी और चरमपंथी गतिविधियों में भी शामिल रहा।