Good Parenting Workshop : महिला मंडल ने बच्चों के विकास की बारीकियां सिखाई
पौधे को सींचने जैसी होती है parenting, तनाव कम करने के उपाय बताये
आरएनई, बीकानेर।
अखिल भारतीय महिला मण्डल ने रविवार को एक खास कार्यशाला रखी जिसमें महिलाओं को Good Parenting के गुर सिखाए गए। बताया पेरेंटिंग पौधे को सींचने जैसी है।
भीनासर सभा भवन में रखी गई कार्यशाला का प्रारंभ शक्ति संवर्धन गीतिका से किया गया। उसके बाद अध्यक्षा शशि गोलछा ने तनाव मुक्त होने के टिप्स बताए। कहानी के माध्यम से बच्चो का मनोबल बढ़ाने व सकारात्मक सोच रखने पर जोर दिया।
मंत्री प्रेरणा सेठिया ने महाप्रयाण च्वनि के प्रयोग करवाए। पीकी बाई ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाएं प्रेरणा कोचर ने Panic or Peace के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज चुग ने अपने विचार रखे । उन्होंने बताया कि जो बच्चा पिछले साल से 20 % ज्यादा नंबर लाता है उसे ₹1100 का इनाम जो बच्चा 30 परसेंट ज्यादा नंबर लाता है उसे 2100 का इनाम और जो बच्चा शत प्रतिशत नंबर लाता है उसे ₹5100 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे बच्चो का पढ़ने के प्रति रुझान बढ़ेगा तथा निरंतर सुधार होता रहेगा।
सभा अध्यक्ष पानमल डागा, विमल बैद, सुरेन्द्र सेठिया, चैन प्रकाश गोलछा ने मनोज सर का स्वागत व अभिनन्दन किया। संचालन हेमलता गोलछा ने किया। अध्यक्षा शशि गोलछा ने सभी की आभार ज्ञापन किया।