सरकारी कर्मचारियों को नये साल के 365 दिन में 125 दिन का अवकाश
- कई त्यौहार भी अवकाश के दिनों में
- छुट्टियों की कड़ीं भी एक अवकाश पर मिलेगी
RNE Network
एक जनवरी से शुरू हो रहे नये वर्ष 2025 में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियों का बड़ा लाभ मिलेगा। यह साल छुट्टियों के हिसाब से उनके लिए खुशियों से भरा साबित होगा।
साल के 365 दिनों में कर्मचारियों को 125 दिन का अवकाश मिलेगा। वहीं 5 मौके ऐसे भी रहेंगे, जब कर्मचारियों को 3 से 5 दिन अवकाश मिलेगा। साल के पहले महीनें जनवरी में ही 9 अवकाश है। इसमें 4 से 6 जनवरी शनि व रविवार के साथ गुरु गोविंदसिंह जयंती का अवकाश रहेगा। फरवरी 28 दिन की है। मार्च में 10 अवकाश रहेंगे। जिसमें 13 से 16 जनवरी तक लगातार होली, धुलंडी, शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा।
अप्रैल में कुल 13 अवकाश मिलेंगे। इसके अलावा मई में 10, जून में 9 और अगस्त में 11 अवकाश रहेंगे। सितम्बर में 11, नवम्बर में 10 और दिसम्बर में 9 अवकाश रहेंगे।