Skip to main content

Ex DGP लाठर गहलोत सरकार में सूचना आयुक्त बने, भजनलाल सरकार में मुख्य आयुक्त

  • सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख, टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाया
  • रिटायर्ड अफसरों का सूचना आयोग : तीन में से दो आयुक्त पूर्व आईएएस, एक पूर्व लॉ ऑफिसर

RNE Network, Jaipur.

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में मोहन लाल लाठर को नियुक्ति प्रदान की है। इसके साथ ही सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं।

राज्यपाल श्री मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों के अंतर्गत इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 3 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो के लिए की है।

पूर्व DGP है लाठर, दो आयुक्त पूर्व आईएएस :

एम.एल.लाठर राजस्थान के पूर्व डीजीपी हैं। वे पहले से सूचना आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। निवर्तमान गहलोत सरकार में उन्हें सूचना आयुक्त बनाया गया था। अब भजनलाल सरकार में उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।

इसके साथ ही जो तीन आयुक्त बनाए गए हैं उनमें सुरेशचंद गुप्ता और महेन्द्र कुमार पारख पूर्व आईएएस है। तीसरे आयुक्त टीकाराम शर्मा लॉ सर्विस में रहे हैं।