
Grypotyphlops acutus सांप राजस्थान में मिला, यह एशिया के सबसे बड़ा अंधा सांप, चोंच वाला सांप भी कहते
RNE Network.
हालांकि इसकी लंबाई केंचुए से ज्यादा लेकिन रंग-रूप केंचुए जैसा ही होने पर लोगों ने इसे बड़ा केंचुआ समझा लेकिन फिर चोंच भी दिखाई दी। ऐसे में वन्यजीवों के लिए काम करने वाली संस्था को फोन किया तो कार्यकर्ता रेसक्यू करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेंगते जीव को देखते ही बता दिया कि ये केंचुआ नहीं वरन एक विशिष्ट प्रजाति का सांप है। इसका नाम बीक्ड वॉर्म स्नैक या Grypotyphlops acutus है।
दरअसल राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में वाइल्ड लाइफ एंड एनिमल रेस्क्यू सोसायटी दलोट की ओर से एक ऐसे सांप का रेस्क्यू किया है, जो एशिया का सबसे बड़ा अंधा सांप है. इसका नाम बीक्ड वॉर्म स्नैक है। बताया गया है कि दलोट में पुरानी कुमावत धर्मशाला रोड पर एक सांप किसी घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। संस्था के सदस्यों ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे वन क्षेत्र में छोड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह ग्रिपोटाइफ्लोप्स एक्यूटस है। जिसे चोंच वाला कृमि साँप , चोंच वाला अंधा साँप या चोंच-नाक वाला कृमि साँप भी कहा जाता है। प्रायद्वीपीय भारत में पाया जाने वाला एक हानिरहित अंधा साँप है। यह ग्रिपोटाइफ्लोप्स वंश की एकमात्र प्रजाति है । यह सांप गुजरात और दक्षिणी राजस्थान से पश्चिम बंगाल और उनके नीचे पूरे दक्षिणी भारत में पाया जाता है। हालांकि इसकी लंबाई 40 से 60 सेमी के बीच ही होती है इसके बावजूद यह एशिया का सबसे बड़ा अंधा सांप है। इसका रंग-रूप, शारीरिक बनावट केंचुए की तरह है इसलिए समान्यतया इसे केंचुआ माना जाता है।