
हनुमान ने सैकड़ों युवाओं संग जयपुर को घेरा, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-प्रदेश दोनों की बेईजती की
RNE, NETWORK.
राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जयपुर में हुंकार भर रहे है।
SI भर्ती 2021 को रद्द कराने की मांग को लेकर 25 मई, यानी आज, दोपहर 12 बजे से बेनीवाल ने जयपुर के मानसरोवर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में ” युवा आक्रोश महारैली” का आयोजन किया। इस आयोजन में सैंकड़ों युवा भाग ले रहे है।
सूत्रों की माने तो ख़बर यह भी आई है कि रैली में हिस्सा लेने ट्रेन-बस से पहुंचे युवाओं के लिए जगह तक कम पड़ गई। ऐसे में प्रदेश भर से आए युवाओं के लिए और टेंट लगाए गए और व्यवस्थाओं का दायरा बढ़ाया।
मोदी प्रेम हो रहा कम…..
हनुमान बेनीवाल ने “युवा आक्रोश महारैली” को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भी कई बार घेरा। बेनीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री की जब बीकानेर में रैली हुई 20-20, 30-30 मंत्री, पूरे देश के बीजेपी के नेता, सारे साधन और गाड़िया फिर भी सरकारी कर्मचारियों को ले जाना पड़ा और रैली में टेंट तक नहीं भरा। यह दर्शाता है कि लोगों का जो मोदी के प्रति प्रेम था वह धीरे-धीरे देश के अंदर कम होता जा रहा है। देश का नौजवान रोजगार मांग रहा है।
रगों में सिंदूर नहीं लहू बहता है, ये पूरे देश का अपमान….
बेनीवाल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, प्रधानमंत्री आप अपनी नाकामी छुपाने के लिए बीकानेर में रैली निकाल रहे हो। देश का नौजवान चाहता था कि ऑपरेशन सिंदूर जो बहुत आवश्यक था उसमें मोदी जी आतंकी कैंप को ध्वस्त करे। उन्होने ऐसा क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी आपने पीओके पर कब्जा क्यों नहीं किया। मोदी जी आप अपनी नाकामी छुपाने के लिए बीकानेर में रैली कर रहे हो।
उन्होंने कहा, आपको तो यह भी पता नहीं कि रगों में तो लहू बहता है आपने तो सिंदूर डाल दिया। इससे बड़ा अपमान इस देश का नहीं हो सकता। उन्होंने कहा सिंदूर हमारी संस्कृति का प्रतीक है। हमारी माताएं-बहने सिंदूर को मिटने नहीं देती।
प्रधानमंत्री ने राजस्थान को लज्जित किया
बेनीवाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे राजस्थान को लज्जित किया। यहां पर्ची का मुख्यमंत्री भेज दिया। उन्होंने कहा, जिसकी पर्ची खुली वह राजस्थान का मुख्यमंत्री बना। ये बेइज्जती की है प्रधानमंत्री ने राजस्थान की।