Skip to main content

Bikaner : भाजपा नेताओं ने प्राधिकरण की घोषणा पर सीएम भजनलाल का आभार माना

RNE Bikaner.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज विधानसभा में बीकानेर विकास प्राधिकरण की बड़ी घोषणा की है। बीकानेर इस घोषणा का जोरदार स्वागत हो रहा है। सभी वर्ग खुशी जता रहे हैं वहीं भाजपा नेता मुख्यमंत्री का आभार जता रहे हैं।

बीकानेर नगर विकास न्यास को अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के रूप में क्रमोन्नत करने पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह और जन भावना को ध्यान रखते हुए बीकानेर को बड़ी सौगात दी है। अब बीकानेर शहर में भी जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर की तरह बीकानेर डवलपमेंट अथॉरिटी होगी।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने भाजपा जिला पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। विजय आचार्य ने बताया विकास प्राधिकरण बनने से बीकानेर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट मिलेगा साथ ही बीकानेर के विकास में आ रही तकनीकी बाधाओं का रोड़ा अब हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

बीकानेर में विकास प्राधिकरण का गठन होने के साथ इसमें यहां का विकास कराने के लिए कई वित्तीय शक्तियां निहित हो जाएंगी, जिससे विकास कार्यों की फाइलें और अन्य फाइलों के लिए बीकानेर की जनता को राज्य सरकार के अनुमोदन होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही जयपुर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे वर्तमान में विकास कार्यों की फाइलों के साथ 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की फाइलों के टेंडर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को भेजी जाती हैं बीडीए के गठन होने के बाद ये फाइलें बीकानेर में ही अनुमोदित हो सकेंगी।

बीडीए का गठन होने के बाद बीडीए में कई तरह के पद होंगे जिससे आम आदमी को सहायता मिलेगी और विकास कार्यों में गति आएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, गोकुल जोशी, बाबूलाल गहलोत, जितेंद्र रजवी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

जिला उद्योग संघ ने स्वागत किया :

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विधायक जेठानंद व्यास का आभार जताते हुए बताया कि बीकानेर को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा आवश्यक थी क्योंकि बीकानेर शहर की आबादी 10 लाख से भी ज्यादा है।

बीकानेर में न्यास के पास विकास के लिए 10000 बीघा भूमि भी उपलब्ध है। बीकानेर को प्राधिकृत घोषित किये जाने से इस भूमि को शहर के विकास के लिए उपयोग में लिया जा सकता है | बीकानेर घनी आबादी वाला शहर होने के कारण यहाँ न्यास से संबंधित कार्यो की भरमार भी ज्यादा रहती है । बीकानेर विकास प्राधिकृत घोषित किये जाने के बाद उच्च अधिकारियों की नियुक्ति व आवश्यक स्टाफ की अधिकता से आम जनता के कार्य भी आसानी से संपादित किये जा सकेंगे और बीकानेर का चहुंमुखी विकास भी हो सकेगा ।