
हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल बनने के आसार, अयोध्या में जमीन खरीदी, अमिताभ ने अयोध्या में खरीदा एक और भूखंड, बिग बी की बिग डील
RNE Network
हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट ने रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर से 10 किलोमीटर दूर 54, 454 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। अयोध्या में अमिताभ बच्चन परिवार का यह दूसरा भूमि सौदा है।
इस जमीन पर कवि हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियल बनाया जा सकता है। तिहुरा मांझा इलाके में खरीदी गई जमीन के लिए 86 लाख रुपये का भुगतान किया गया। पिछले साल राम मंदिर के शुभारंभ से पहले अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 5372 वर्ग फुट जमीन 4.54 करोड़ रुपये में खरीदी थी। दोनों मौकों पर अमिताभ और हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट की ओर से राजेश ऋषिकेश यादव खरीददार थे। सूत्रों के अनुसार मंदिर के पास खरीदे गए भूखंडों में से एक का इस्तेमाल आवासीय व दूसरे का सामाजिक कार्य के लिए किया जायेगा।अभिषेक – श्वेता का बराबर हिस्सा:
मुंबई में अमिताभ बच्चन की कई प्रोपर्टी है। वह मुंबई में कई प्रोपर्टी खरीदने के साथ बेच भी चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके जाने के बाद सब कुछ बेटे अभिषेक बच्चन व बेटी श्वेता के बीच बराबर बांटा जायेगा।सेल डीड्स की पुष्टि:
पंजीकरण विभाग के सहायक महानिरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम फिलहाल सेल डीड्स की पुष्टि कर सकते हैं। भवन योजना को मंजूरी मिलने के बाद पता चल पायेगा कि निवेश का ध्येय क्या है।