एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय में किया पौधरोपण
RNE, Bikaner.
सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में हरियाली तीज का आयोजन हर्षोल्लास से मनाया गया। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें राजस्थानी वेशभूषा, राजस्थानी नृत्य तथा तीज मेंहदी प्रतियोगिता प्रमुख रही। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. श्यामा पुरोहित के निर्देशन में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत “हरियालो राजस्थान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय परिसर में फुलवारी के पौधे तथा महाविद्यालय मैदान में बड, पीपल, गुलमोर आदि पौधे लगाए गए एवं पूर्व में स्थापित पौधों पर ट्री-गार्ड लगाए तथा उनमें जैविक खाद डाली गई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रीतेश कुमार व्यास ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाकर आज के कार्यक्रम का समापन्न करना नहीं है बल्कि आज के कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखना है इसी कड़ी में उन्होंने महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं के साथ यह संकल्प लिया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की समय-समय पर निगरानी रखते हुए उनमें खाद, पानी तथा उनकी सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड लगाए जाऐंगे।
महाविद्यालय की समाजशास्त्र व्याख्याता श्रीमती सुषमा व्यास ने बताया की एक परिवार में शिशु के जन्म से लेकर उसके युवा बनने तक जिस प्रकार से देखभाल की जाती है उसी प्रकार से हमारे द्वारा लगाए गए पौधों को एक सघन वृक्ष बनने तक उनका बच्चों की तरह ख्याल रखना होगा।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं तथा समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने हिस्सा लिया। एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी ने एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।