केरल के भाजपा नेता पर हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज, धार्मिक घृणा फैलाने का उन पर लगा है आरोप
RNE Network
भारतीय राजनीति में हेट स्पीच आजकल बड़ी समस्या बन गई है। इस पर अनेक बार माननीय सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है। हाल ही में चुनाव आयोग ने भी दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करते समय इस समस्या को रेखांकित किया था। मगर इसके बाद भी हेट स्पीच के मामले रुक नहीं रहे। ताजा मामला केरल राज्य का है।
केरल के भाजपा नेता पी सी जॉर्ज पर धार्मिक घृणा फैलाने वाली टिप्पणी का मामला कोट्टायम पुलिस ने दर्ज किया है। एक टीवी चर्चा के दौरान उन पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ घृणास्पद भाषण देने का आरोप है।