
नई पैदा हुई 17 बच्चियों का नाम ‘ सिंदूर ‘ रख किया देश को सलाम, बोले, सिंदूर अब कोई शब्द नहीं, बल्कि एक भावना है
RNE Network.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था और इस नापाक हरकत के लिए पाक से बदला लेने की बात उठा रहा था। भारतीय सेना व सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाक को सबक सिखाया और उससे इस घटना का बदला लिया।
अब ‘ सिंदूर ‘ शब्द हर भारतीय की जुबान पर है। सब भारतीय अपनी सेना को सलाम कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिवारों ने ‘ सिंदूर ‘ रखा है।
कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर के साही ने बताया कि 10 और 11 मई को जन्मी 17 नवजात बच्चियों का नाम ‘ सिंदूर ‘ उनके परिवार द्वारा रखा गया है। कुशीनगर निवासी अर्चना शाही का कहना है, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है। अब सिंदूर एक शब्द नहीं, एक भावना है। भठही बाबू गांव के व्यासमुनि ने कहा, जब मेरी बेटी बड़ी होगी तो वह इस शब्द का सही मतलब समझेगी। खुद को वो भारत माता के लिए एक कर्त्तव्य निष्ठ महिला के रूप में पेश करेगी।