Health Minister Gajendra Singh Kheemvsar बोले, हर बजट घोषणा पूरी करने में जुटे हैं
- गहलोत सरकार की घोषणाएँ पूरी करना संभव नहीं, सीएम डंडा लेकर पीछे पड़े हैं
RNE Bikaner.
एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने बीकानेर आए प्रभारी मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने यूं तो जमकर सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाई लेकिन जब बात उनके प्रभार वाले बीकानेर की हुई तो बोले अभी एक साल हुआ है। पहली गेंद पर छक्का नहीं लगता।
सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर बीकानेर आए चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने कहा, सरकार हर बजट घोषणा को पूरा करने में लगी है। हमें सीएम को जवाब देना पड़ा रहा है। मैं तीसरी बार मंत्री बना हूं। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि सीएम डंडा लेकर मंत्रियों के पीछे दौड़ रहे हैं। कहते हैं-घोषणाओं को ग्राउंड पर लाओ। पूछते हैं कि आपके जिले क्या हुआ और क्या नहीं हुआ। हमने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है। हर प्रभारी मंत्री से रिपोर्ट ली जा रही है कि उनके जिले में क्या काम हुआ। ग्राउंड पर कितना काम दिख रहा है। कांग्रेस सरकार ने अंतिम दिनों में जो घोषणाएं की थी उसे पूरा करना संभव नहीं है। बीकानेर डेवलपमेंट ऑथिरिटी की औपचारिकता को पूरा कर दिया जाएगा।
बीकानेर में रेलवे क्रॉसिंग से लेकर रिंग रोड तक की बात :
रेलवे क्रासिंग समस्या समाधान के लिए अंडर ब्रिज के मुद्दे पर खींवसर ने कहा कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण के लिए प्रयास चल रहा है। जैसे ही भूमि अधिग्रहित होगी, वैसे ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, बीकानेर के लिए रिंग रोड पुरानी बात हो गई। हम कोटपुतली एक्सप्रेस वे बनने जा रहे है।
ये बीकानेर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इससे ट्रेफिक के साथ ही भारी वाहनों को रास्ता मिलेगा। दावा किया कि बीकानेर शहर की टूटी सड़कों के लिए काफी बजट दिया गया है। अस्सी करोड़ रुपए तो पहले दिए गए हैं। गंदे पानी की निकासी के लिए भी बजट जारी किया गया है। हर काम का एक प्रोसेस है। डीपीआर और टेंडर होगा। इसके बाद आगे का काम होगा।