Skip to main content

Anupgarh: सीमा पार से हेरोइन तस्करी को लेकर बीएसएफ को मिला था इनपुट, नाकाबंदी के दौरान तीन युवक गिरफ्तार

आरएनई, स्टेट ब्यूरो। 

सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने के लिए अपनी लोकेशन भेजने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये गिरफ्तारी बीती देर रात नाकाबंदी के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के गांव बिगार अनूपगढ़ के पास से की गई है। सीमा पार से हो रही हेरोइन तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

बीएसएफ को मिला था इनपुट

बीएसएफ सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इनपुट मिला था कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन भारत भेजी जा सकती है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस सक्रिय हो गई और भारत- पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव में संयुक्त रूप से नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान 30 अप्रैल मंगलवार रात को गांव 31 ए पी डी के पास तीन व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए। बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को जब उन पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई। तीनों व्यक्तियों ने अपने मोबाइल से पाकिस्तान से अपनी लोकेशन भेजी थी।

इनको किया अरेस्ट

इस पर समेजा कोठी (रायसिंहनगर) थाना क्षेत्र में बरूवाला के रहने वाले सुशील कुमार (23) पुत्र संजय कुमार, सुखविंदर सिंह (27) पुत्र कश्मीर और फाजिल्का (पंजाब) का रहने वाले संबित सिंह पुत्र बलकार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।