
CM Bhajanlal के घर होली मिलन, प्रदेशभर से आए लोगों ने बधाइयाँ दी
RNE Jaipur.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को होली की मस्ती और शुभकामनाओं से भरा खास होली मिलन समारोह हुआ। इस दौरान सीएम भजनलाल ने जहां प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी वहीं प्रदेशवासियों ने भी सीएम को बधाई दी। इसी कड़ी बीकानेर के जतिन सहल ने मंच पर सीएम को भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की।इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा, देवतुल्य जनता को गुलाल लगाकर पारंपरिक उल्लास के साथ रंगों के महोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्नेहरूपी रंगों से सजा यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, खुशहाली, समृद्धि और नया उत्साह लेकर आए, मेरी यही मंगलकामना है।