
आतंकियों से पीड़ित हुए परिवारों से मिले गृहमन्त्री अमित शाह, दर्द साझा किया, सहानुभूति जताई, भावना के सम्मान का भरोसा दिया
RNE Network.
पहलगांव आतंकी हमले के बाद कश्मीर पहुंचे गृहमन्त्री अमित शाह ने प्रशासनिक स्तर पर बैठकें कर आतंकियों को पकड़ने के लिए बात की। सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कई तथ्य जुटाए और निर्देश दिए। वे लगातार पीएम मोदी को जानकारी भी दे रहे हैं।
इन सबके बीच अमित शाह उन परिवारों के पास भी पहुंचे, जिन्होंने आतंकी हमले में अपनों को खोया है। शाह ने न केवल उनको सहानुभूति दी, सांत्वना दी अपितु उनके गुस्से को भी शांति से सुना। चुपचाप उनकी बातें सुन रहे शाह के चेहरे गुस्सा था और भाव ये संकेत दे रहे थे कि वे इस कायराना हरकत से नाराज है और उसका माकूल जवाब देंगे।