गृह मंत्रालय ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की
RNE, Nationl Bureau.
केंद्रीय गृह मंत्रालय व पश्चिमी बंगाल पुलिस आमने – सामने है। गृह मंत्रालय ने बंगाल पुलिस पर कार्यवाही शुरू की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर अफवाहों को बढ़ावा देकर और फैलाकर पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल के कार्यालय की छवि खराब करने के आरोप में कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और एक डीसीपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की है।
बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये कार्यवाही पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस द्वारा गोयल और कोलकाता पुलिस उपायुक्त सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी के सम्बंध में एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद की है।