Skip to main content

कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर

आरएनई,नेशनल ब्यूरो।

पश्चिम बंगाल में सियालदाह जाने वाली कंचंगंगा एक्स्प्रेस आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि रंगापानी में हुए इस ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 घायल हैं। दुर्घटना के बाद अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर जा रहे हैं।

सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें हैं। अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही ट्रेन नंबर 13174 की कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी पर एक मालगाड़ी से टकरा गई।

खबरों के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की ओर जा रही थी। वह रंगापानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गई। अभी मौके पर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।