Skip to main content

Hot in Bikaner : पारा 43.4 डिग्री, इससे पहले 26 अप्रैल 1958 को अप्रेल का सबसे ज्यादा तापमान 44.6 पर पहुंचा था!

दीपक रामावत/श्रीराम रामावत

RNE Special.

‘गर्म लूएं जोरोें से चलती, धरती अंगारों-सी तपती

बहे पसीना प्यास सताये, छाया भी घर में छिप जाये..’

मई-जून में गर्मी का प्रकोप दर्शाने वाली कविता की ये पंक्तियां इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही साकार हो गई है। सूरज आग बबूला है और तापमान के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान तप रहा है और बीकानेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी ने तापमान का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

सोमवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे तापमान ने 43.4 डिग्री का आंकड़ा छू लिया। यह न केवल इस वर्ष अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है वरन अप्रैल के पहले सप्ताह के लिहाज से बात करें तो संभवतया यह अब तक का सबसे अधिक तापमान है। ऐसा इसलिये कहा जा सकता है क्योंकि मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में अब तक सबसे ज्यादा तापमान 1958 में रहा था। बीकानेर में 26 अप्रैल 1958 को अब तक के इतिहास में अप्रैल महीने का सबसे अधिक तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

ऐसे में देखा जाए तो यह सबसे अधिक तापमान 26 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया है यानी मई शुरू होने से ठीक पहले। अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक कभी भी 43.4 डिग्री तापमान दर्ज नहीं हुआ। बीते 10 सालों के लिहाज से ही बात करें तो वर्ष 2015 से 2024 तक कभी भी अप्रैल महीने में तापमान ने यह आंकड़ा नहीं छुआ। ऐसे में जाहिर है कि गर्मी न केवल अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है वरन लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हो रहे हैं।

पूरे राजस्थान में ये हालात:

07 अप्रैल को दोपहर तक की राजस्थान की वेदर रिपोर्ट पर गौर करें तो गर्मी का प्रकोप सिर्फ बीकानेर में नहीं है वरन समूचा पश्चिमी राजस्थान तप रहा है। हालांकि शाम तक संकलित होने वाले तापमान के आंकड़ों मंे कुछ फेरबदल होगा लेकिन दोपहर तक गर्मी के तेवर बताते हैं कि बाड़मेर में पारा फिर 45 पार हो गया । जैसलमेर में तापमान 44.4, कोटा में 44, श्रीगंगानगर मंे 42.4, जोधपुर मंे 42.2, चूरू में 41.4, उदयपुर मंे 41 और जयपुर में 40 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में मोटे तौर पर देखा जाए तो पूरा राजस्थान तापमान के मामले में 40 पार चला गया।भीषण गर्मी की चेतावनी :

मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर में गर्मी को लेकर विशेष बुलेटिन जारी किया है। इसमें अनुमान लगाया गया है अगले तीन दिन यानि 10 अप्रैल तक राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है।

जानिए इसके मुख्य बिन्दु :

  • ❖ 7-9 अप्रैल के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और 7-8 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी।
  • ❖ 7-10 अप्रैल के दौरान पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी और 7-9 अप्रैल के दौरान
    अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी।
  • ❖ हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 07 और 08 को,हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात में 07-10 को, पंजाब में 08-10 को, पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ में 08 और 09 अप्रैल को और पूर्वी मध्य प्रदेश में 08-10 अप्रैल को लू चलने का अनुमान।

प्रशासन हाई अलर्ट : हीटवेव के मद्देनजर समन्वय की हिदायत :

सोमवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई जिसमें खासतौर पर अधिकारियों को गर्मी के लिहाज से अलर्ट किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने हीटवेव के दौरान मौसमी बीमारियों के उपचार, मेडिकल विभाग की तैयारियों, गर्मी के मौसम में विद्युत एवं जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर चिकित्सा विभाग तैयारियां करें। दवाईयां और जांच की सुविधाओं की मॉनिटरिंग कर लें।

एडीएम ने पशुपालन विभाग को गौशालाओं में पर्याप्त जल, चारे व छाया की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं में पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण सहित अन्य सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय एवं विद्युत विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीएचईडी को दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शन के कार्य प्राथमिकता से करवाएं। जलदाय विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अवैध जल कनेक्शन पर कार्यवाहियां जारी रखने को कहा।‌ जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति की अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं आए।