Skip to main content

Hot in Rajasthan : भीषण लू की चेतावनी, दिन की शुरूआत आंधी, बिजली, बौछार से!

Weather Rajasthan

  • Bikaner : चेतावनी लू की, पौ फटते ही बारिश आई!
  • Hot in Rajasthan : भीषण लू की चेतावनी वाले दिन की शुरूआत आंधी, बिजली, बौछारों से!
  • बीते दिन जैसलमेर 46, बीकानेर में 44.2 डिग्री रहा तापमान

RNE Bikaner.

मौसम विभाग ने 16 से 18 अप्रैल तक बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, शेखावाटी आदि इलाकों में भीषण लू का अनुमान जताया। कमोबेश सभी अनुमान सही हो भी रहे हैं और 16 को दिन मंे जैसलमेर में सर्वाधिक 46 डिग्री तापमान रहा। बीकानेर मंे भी तापमान ने 44.2 डिग्री का आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि अगले दो दिन यानी 17 और 18 अप्रैल को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर संभाग के हिस्सों में भीषण लू का सामना करना पड़ सकता है।

बीकानेर में आंधी, बिजली, बौछार:

बीकानेर मंे दिन की शुरूआत कड़कती बिजली, तेज रफ्तार से चली धूलभरी हवा और इसके साथ आई एक बौछार से हुई। हालांकि तेज बारिश नहीं हुई लेकिन एकबारगी शहर की सड़कों को भिगो दिया। हालांकि मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक आज गुरुवार यानी 17 अप्रैल को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में तीव्र लू के आसार है। तापमान 45 से 46 डिग्री तक जा सकता है। बचाव व राहत के उपाय करने का भी निर्देश दिया है।

बीकानेर के बड़ा बाजार इलाके में अलसुबह हुई बारिश से बचने सफाईकर्मी दुकानों के छप्पर के नीचे जा बैठे।


इससे इतर बीती रात को ही मौसम ने पलटा गया और बीकानेर जिले के नाल, कोडमदेसर, गजनेर, कोलायत आदि इलाकों में तेज आंधी के साथ बादल छा गये। बिजली कड़की और बूंदाबांदी शुरू हो गई। गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे बीकानेर शहर में भी आंधी के साथ आये बादलों ने डेरा डाल दिया। देखते ही देखते बिजली कड़की और बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि यह बूंदाबांदी बमुश्किल 15-20 मिनट रही।

आपदा विभाग ने रात 12 बजे दी चेतावनी:

दूसरी ओर राजस्थान सरकार के आपदा विभाग ने अपने ‘सचेत’ एप के जरिये रात को लगभग 12 बजे आंधी, बारिश, बिजली कड़कने का अनुमान जारी किया था। हालांकि यह चेतावनी या अनुमान जारी हुआ तक तक मौसम बदल चुका था और कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी थी।

बीते 24 घंटों में ये रहे अधिकतम तापमान वाले जिले:

  • जैसलमेर 46
  • बाड़मेर 44.5
  • बीकानेर 44.2
  • जोधपुर 43.2
  • चूरू 42.6
  • कोटा 40.9
  • उदयपुर 40.5
  • जयपुर 39