Bikaner hottest today ! 30 डिग्री से दिन शुरु, 9:30 बजे 40 तक पहुंचा तापमान, 45 तक का अनुमान, लू चलेगी
RNE Network.
बीकानेर के लिए आज का दिन गर्मी के लिहाज से काफी परेशानी भरा हो सकता है। वजह, तापमान के तीखे तेवर। गर्मी ने अलसुबह से तीखे तेवर दिखाने शुरु कर दिए है। दिन की शुरुआत ही 30 डिग्री तापमान के साथ हुई है।
लगभग चार घंटे में सुबह 09:30 बजे तक ही पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी करने के साथ ही अनुमान लगाया है कि दिन में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचेगा। अभी स्थिति यह है कि जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, कोटा सहित राजस्थान के सभी संभाग मुख्यालयों में सबसे गर्म बीकानेर है।
दरअसल मौसम विभाग ने आज से बीकानेर सहित राज्य में ‘ लू ‘ का तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। इन तीन दिनों में तेज गर्मी होगी। सरकार ने कलेक्टरों को गर्मी के आधार पर स्कूलों में अवकाश करने का अधिकार दिया है वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी गर्मी जनित बीमारियों से बचाव के लिए अलर्ट मोड पर रखा है। इस दौरान पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 10-11 मई को एक पश्चिम विक्षोभ आयेगा जिससे मौसम में कुछ बदलाव आयेगा। कुछ संभागों में आंधी व तेज हवा चलेगी। कुछ जगह बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं। विभाग ने लू से बुजुर्गों व बच्चों को बचाने की सलाह दी है।
कल बीकानेर में तेज गर्मी रही। राज्य के सर्वाधिक गर्मी वाले जिलों में बीकानेर भी शामिल रहा। बीकानेर का अधिकतम तापमान कल 43.6 डिग्री पर जा पहुंचा, वहीं न्यूनतम तापमान भी 29.5 रहा। आज भी बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी। दिन की शुरुआत ही गर्मी से हुई। सुबह वॉक करने वालों का उमस व पसीने से हाल बुरा था।