
Husband is not Murderer : पत्नी की हत्या की सजा काट रहा, पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही
RNE Network.
कानून-व्यवस्था में पोलमपोल का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक पति अपनी उस पत्नी के हत्या के आरोप में सजा काट रहा है जो पत्नी न केवल जिंदा है वरन अपने बॉयफ्रेंड के साथ मजे से रह रही है। घूमटी-फिरती दिख रही है। मामला खुलने के बाद हड़कंप मच गया है और अदालत ने पूरे मामले पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। मामला कर्नाटक का है। मैसूर की अदालत ने पूरे मामले पर 17 अप्रेल तक एसपी से रिपोर्ट मांगी है।यह है मामला :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय सुरेश ने दिसंबर 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी मल्लिगे कुशलनगर, कोडागु जिले से लापता हो गई है। इसके बाद, पुलिस को बेट्टादारापुरा में एक महिला का कंकाल मिला। इस कंकाल के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई। चार्जशीट में कहा गया कि कंकाल मल्लिगे का है और सुरेश ने उसकी हत्या की है। इस पर पति सुरेश को जेल भेज दिया गया।चार दिन पहले खुली पोल :
चार दिन पहले यीनि 1 अप्रैल को सुरेश के एक दोस्त ने सुरेश की पत्नी मल्लिगे को मदिकेरी में एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा। इसके साथ ही मामला न्यायालय के संज्ञान में लाया गया और जिस पत्नी के मर्डर की सजा सुरेश भुगत रहा है उस मल्लिगे को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 17 अप्रैल तक मामले की पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश एसपी को दिया है।