हैदराबाद पुलिस का नोटिस: भगदड़ में महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन से पूछताछ
RNE Network
पुष्पा व पुष्पा 2 फिल्मों से बेहद चर्चा में आये फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रीमियर की भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के बाद लगातार वे परेशानी में है। परसों उनके आवास पर कुछ छात्रों ने हमला भी किया था।
अब हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में नोटिस भेजकर अल्लू अर्जुन को आज मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उधर, फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को मृतका रेवती के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता दी।