Skip to main content

समय पर कारण बताओ नोटिस का जवाब दूंगा, किरोड़ी बोले, अनुशासनहीनता पर प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने दिया है नोटिस

RNE Network

राज्य के कृषि मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा ने अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से दिए गए कारण बताओ नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है। प्रतिक्रिया बहुत ही संतुलित व नपी तुली है।

किरोड़ी बाबा ने नोटिस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में पार्टी नेतृत्त्व को जवाब दूंगा।

दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनको दिए कारण बताओ नोटिस को सार्वजनिक जारी किया है। किरोड़ी बाबा ने पिछले साल जून में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिस पर अब तक सीएम ने कोई निर्णय नहीं किया है। हाल ही में किरोड़ी बाबा ने उनके फोन को टेप करने का बयान देकर सरकार को मुश्किल में डाल दिया। उसके बाद ही उन्हें यह नोटिस दिया गया है।