Skip to main content

IAS Niraj K.Pawan को धमकी, टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में बंद कर फेंक देंगे, CM Bhajanlal को भी मार देंगे

  • Death Threat to CM Bhajanlal, IAS Niraj K.Pawan

RNE Jaipur.

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक साथ कई ई-मेल के जरिये CM Bhajanlal sharma और क्रीडा परिषद के सचिव IAS Niraj K.Pawan को जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल क्रीड़ा परिषद के ओफिसियल एड्रेस पर आया है। पुलिस और फोरेंसिक विभाग इसकी जांच-पड़ताल कर रहा है।

मेल में आपत्तिजनक भाषा :

खेल परिषद की आधिकारिक आईडी पर आए मेल की भाषा आपत्तिजनक और आक्रामक है। इसमें कहा गया है कि नीरज के पवन की हत्या करके उसके टुकड़े सूटकेस में बंद कर देंगे, अगर पुलिस हमें पड़ती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बता कर छूट जाएंगे, हमारे पास पहले से मानसिक बीमारी का डॉक्टर सर्टिफिकेट है। पुलिस सो रही है वह कुछ नहीं कर सकती। अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी हत्या कर देंगे। इसके साथ ही सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।

Rajasthan CM: पुलिस कंट्रोल में आया कॉल-'मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मार दूंगा', जानिए किसने किया कॉल? | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Jaipur Police control received a ...

जर्मनी-नीदरलेंड के एड्रेस से मेल :

शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी भरे ईमेल्स जर्मनी और नीदरलैंड्स सहित कई अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं। मेल भेजने वालों ने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए वीपीएन (VPN) का सहारा लिया है। मेल सर्वर और इंटरनेशनल एजेंसियों के सहयोग से आरोपियों की सटीक लोकेशन और पहचान की कोशिश में पुलिस लगी है।