Movie prime

ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया

 
RNE, BIKANER.  बीकानेर स्थित केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान ने मंगलवार को अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर जहां राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने संस्थान में अब तक हुए कामकाज को प्रदर्शनी के जरिये देखा वहीं गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन तकनीक का उपयोग समझाया। ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया गोदारा ने देशी फसलों को उन्नत बनाने की सलाह दी: कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने आईसीएआर के शुष्क बागवानी संस्थान में हुए समारोह में वैज्ञानिकों को स्थानीय उपज की उन्नत तकनीकें किसानों केा उपलब्ध करवाने की सलाह दी। ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया कहा, खेजड़ी, काचर, काकड़िया, मतीरा आदि की उन्नत किस्मों के उन्नत बीत और पौधे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हों। ये तकनीकें किसानों तक पहुंचे और उन्हें खेती के वैज्ञानिक तरीके अपनाने के लिये जागरूक करें। ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया लता ने बताई ड्रोन तकनीक : ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया आयोजन में खासतोर पर शिरकत करने आई आईआईसीए मानेसर की हैड डा.लता सुरेश ने प्रजेंटेशन और व्याख्यान के जरिये खेती में कीटनाशकों के उपयोग के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने ड्रोन तकनीक की बारीकियां समझाईं। ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया संस्थान के निदेशक जगदीश राणे ने बताया कि उपलब्धियां बताते हुए अब तक हुए कामों का ब्यौरा देने वाले 08 तकनीकी बुलेटिव और 14 फोल्डर का जिक्र किया। इनका विमोचन भी इस कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम को डा.ए.के.गहलोत, पूर्व निदेशक सतीश कुमार शर्मा, डा.धुरेन्द्रसिंह आदि ने भी संबोधित किया। ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया ICAR : गुजरात से आई डा.लता सुरेश ने खेती में ड्रोन का उपयोग बताया

FROM AROUND THE WEB