
आधे से कम नम्बर आये तो विद्यार्थी पास, शिक्षक फेल, मदन दिलावर ने कहा कम नम्बर पर शिक्षक पर कार्यवाही
RNE Network
अपने बयानों से सदा चर्चा में रहने वाले और अक्सर विवादों में घिर जाने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक और बयान चर्चा में है और खूब वायरल हो रहा है। ये बयान उन्होंने रविवार को नागौर में दिया है। अब उस बयान पर जहां शिक्षक समुदाय नाखुश है वही राजनीतिक लोग भी चकित है।शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं में आधे से कम नम्बर आने पर विद्यार्थी तो पास हो जायेंगे, लेकिन शिक्षक फेल हो जाएंगे। ऐसे शिक्षकों के लिए मेरे पास बहुत अच्छी अच्छी जगह है।
दिलावर ने कहा कि गंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा लगा देंगे और बांसवाड़ा में होंगे तो गंगानगर लगा देंगे। इससे शिक्षक अच्छी पढ़ाई कराने लग जाएंगे। उन्होंने नागौर में पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया है।