Skip to main content

चार बार परीक्षा में अनुपस्थित रहे तो 2250 रुपये तक जुर्माना, कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं के लिए सख्त नियम बनाया

RNE Network

भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब जुर्माना वसूल करेगा। बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है कि दो बार अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से बोर्ड तीसरी परीक्षा के आवेदन के समय 750 रुपये जुर्माना वसूलेगा।

फिर दो भर्ती परीक्षाओं में नहीं आने पर 1500 रुपये की पेनल्टी ली जायेगी। इस तरह चार परीक्षाओं में नहीं आने पर कुल 2250 रुपये जुर्माना लिया जायेगा। यह नियम 1 अप्रैल के बाद होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा।

सरकार को बड़ी बचत:

कांग्रेस सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किया था। इससे सरकार को एक ही बार अभ्यर्थियों से शुल्क प्राप्त हो रहा है। दूसरी ओर भर्ती परीक्षाओं में गैरहाजिर रहकर अभ्यर्थी सरकार पर ही परीक्षाओं का खर्च बढ़ा रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बात करें तो एक अभ्यर्थी पर ओसत 600 रुपये खर्च किये जा रहे हैं। जुर्माना लगाने से सरकार को 100 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी।