
Rajasthan Weather : बीकानेर सहित प्रदेश के 6 जिलों में IMD का रेड अलर्ट, 48 घंटे में तापमान बढ़ने की आशंका
RNE Network.
प्रदेश में भीषण गर्मी होने से लोगों के दैनिक जीवन में इसका असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी होने की पूर्ण संभावना है। आईएमडी के अनुसार बुधवार को प्रदेश के 16 जिलों का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था जिसमें गंगानगर में सर्वाधिक 47.6 डिग्री दर्ज किया गया। IMD ने बीकानेर सहित प्रदेश के 6 जिलों में रेड अलर्ट घोषित करते हुए तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीटवेव, गर्मरात्रि होने की भी चेतावनी दी है ।
प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर दौरा :
भीषण गर्मी के बीच पीएम मोदी भी आज बीकानेर में ही होंगे। पीएम मोदी यहाँ देशनोक रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे उसके बाद पलाना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
इन जिलों में IMD ने दिया रेड अलर्ट:
- गंगानगर
- हनुमानगढ़
- जैसलमेर
- बीकानेर
- चुरू
- झुंझुनूं