गुजरात में सीएम को फोन कर सुना सकेंगे शिकायत, लोगों का सवाल, क्या अन्य राज्य भी करेंगे ऐसा
RNE Network
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जनता के लिए राहत का नया तरीका तलाश किया है। जनता की बात अक्सर सीधे मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पाती। बीच के नेता और अधिकारी जनता की शिकायत को अपने तक ही सीमित रख लेते हैं और सीएम तक पहुंचने ही नहीं देते।
जनता को इस समस्या से निजात दिलाने और सीएम तक सीधी शिकायत पहुंचाने के लिए गुजरात सीएम पटेल ने अब नई व्यवस्था की है। गुजरात मे अब लोग फोन पर सीएम पटेल को शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए एआई की मदद से तैयार स्वर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसके जरिये स्पीच टू टेक्स सुविधा से लोग अपनी शिकायत बोलकर टाइप कर सकेंगे। इससे लोगों की शिकायत के दौरान होने वाली भाषा संबंधी परेशानी दूर हो सकेगी।
बीकानेर के कांग्रेस नेता बंशीलाल आचार्य ने कहा है कि नई तकनीक का उपयोग हर राज्य में होना चाहिए ताकि जनता की लिखने और भाषा की समस्या को दूर किया जा सके।