Skip to main content

पांचवे चरण में 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर वोट पड़ रहे, दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव

** रायबरेली में होगा राहुल के भाग्य का फैसला
** अमेठी तय करेगी कि स्मृति या किशोरलाल
** इस चरण की सीटों में 40 से अधिक पहले एनडीए के पास थी

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की 49 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान आरम्भ हो गया है। यूपी और महाराष्ट्र में लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगी हुई है। बिहार में भी मतदाता लाइन लगाकर खड़े हैं।

पांचवे चरण में 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर वोट पड़ रहे हैं। इस चरण में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, बंगाल की 7, ओडिसा की 5, बिहार की 5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर व लद्दाख की एक एक सीट पर मतदान चल रहा है।

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर है। देश की दो हाईप्रोफाइल सीटों रायबरेली व अमेठी पर भी मतदान हो रहा है। रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में है। राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, उमर अब्दुल्ला, पीयूष गोयल, आदि के भाग्य का फैसला भी आज ईवीएम में बंद हो जायेगा।

एनडीए पिछली बार मजबूत रहा था
पांचवें चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 40 से अधिक सीटें एनडीए के पास थी। एनडीए को अपने किले बचाने की ज्यादा चिंता है। इन सीटों पर इस बार एनडीए की राह पिछली बार की तरह आसान नहीं है।