बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की जायेगी व पीएम के चेहरे पर भी बात हो सकती है
- गठबन्धन के सभी प्रमुख नेता होंगे शामिल
- दिल्ली में होगी ये महत्ती बैठक
- पीएम के चेहरे पर भी हो सकती है बात
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दिन ही इंडिया गठबन्धन ने अपने सभी दलों की प्रमुख नेताओं की बैठक दिल्ली में बुलाई है। घटक दलों के सभी बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक के बारे में ये कहा गया है कि इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा की जायेगी और आगे की रणनीति पर विचार होगा। सूत्र बताते हैं कि बैठक में पीएम के चेहरे पर भी बात हो सकती है, उस पर चर्चा कर सबकी राय जानी जायेगी।
ये नेता हो सकते हैं बैठक में
इंडिया गठबन्धन की इस बैठक में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के अलावा सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, डीएमके के स्टालिन, शिव सेना उद्धव के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पंवार, आप के अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह आदि शामिल हो सकते हैं। टीएमसी नेता के भी शामिल होने के आसार हैं।
केजरीवाल को 2 को करना है सरेंडर
बैठक 1 जून को दिल्ली में इसलिए भी रखी गई है क्योंकि आप नेता अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक ही अंतरिम जमानत मिली हुई है। 2 जून को उन्हें वापस सरेंडर करना है। हालांकि उन्होंने आज अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। मगर गठबन्धन के नेता 1 जून को ही बड़े राजनीतिक निर्णय लेना चाहते हैं ताकि उन पर आगे सभी मिलकर काम कर सकें।