Skip to main content

खुशी : 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता,साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

  • हिटमैन की कप्तानी में भारत विश्वकप चैंपियन
  • “विराट जीत” की “हार्दिक बधाई”
  • अक्षर के बाद हार्दिक बुमराह व अर्शदीप सिंह ने की बल्ले बल्ले
  • 15 वे ओवर में 24 रन आने के बाद पलटा मैच
  • भारत 7 रन से जीता
  • मैच का रोमांच रहा अंतिम ओवर तक बरकरार
  • सूर्यकुमार ने मिलर के कैच के साथ ही पकड़ा विश्वकप

RNE,SPORTS DESK

बारबडोस से स्टेडियम में शनिवार रात भारतीय बॉलर ने ज्योहि 20वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकी त्योंहि देशभर में पटाखे चल पड़े। इंडिया में आधी रात दिवाली मनने लगी। रोहित शर्मा की टीम ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से इंतजार था। साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया का हो गया।

ICC MENS T20WC 2024 के फाइनल में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 23 रन पर 2 विकेट, कप्तान रोहित शर्मा(9) व पंत(0) , गिरने के बाद सूर्य कुमार भी जल्दी आउट हो गए और भारत दबाव में आ गई। इसके बाद कोहली(76) व अक्षर पटेल(47) की पारी के बाद दुबे ने 27 रन का योगदान दिया और भारत ने 176 रनों का स्कोर बनाया।

साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज व नोर्किया ने 2-2, रबाडा व यानसेन ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेंड्रिक्स व कप्तान मार्करम के जल्दी आउट होने के बाद डिकॉक ,स्टब्स व क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

अंतिम ओवर में 16 रन की जरूरत थी और पांड्या की फुलटॉस गेंद को मिलर ने बाउंड्री लाइन तक पहुंचाया जहां सूर्य कुमार ने शानदार कैच पकड़ा, अगली गेंद 4 रन,अगली गेंद 1 रन,अगली गेंद 1 रन, अगली गेंद वाइड, अगली गेंद रबाडा कैच आउट, 1 गेंद में 9 रन की आवश्यकता थी और अंतिम गेंद में 1 रन । भारत ने मैच 7 रन से जीता ।

इस तरह 15 वे ओवर में लगभग जीतती दिख रही साउथ अफ्रीका से भारत के तेज गेंदबाज व फील्डर्स ने मैच छीन लिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज बुमराह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।