
ऑपरेशन सिंदूर से पहले भारत की 3 सर्जिकल स्ट्राइक, बेशर्म पाकिस्तान हर बार मात खाने के बाद भी कायराना हरकत करता है
RNE Special.
ऑपरेशन सिंदूर भारत की अपने दुश्मन देश को कोई पहली बार शिकस्त नहीं है, इससे पहले भी भारत 3 सर्जिकल स्ट्राइक से पाक को सबक सिखा बैकफुट पर धकेल चुका है।
बारबार भारत से मार खाने के बाद भी पाक बेशर्मी से फिर कायराना हरकत कर बैठता है। इस बार भारत की सेना ने बहुत सुनियोजित तरीके से ऑपरेशन सिंदूर के जरिये आतंक के पाक ठिकानों को टारगेट कर नष्ट किया। जिस कारण ही पाक बिलबिला उठा। भारत सरकार ने इस बार कूटनीति के मोर्चे पर भी पाक को ऑपरेशन सिंदूर के बाद कड़ी शिकस्त दी है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार भारत का हर नागरिक, हर राजनीतिक दल पूरी तरह से अपनी सेना व सरकार के साथ खड़ा है। जनता का जोश भी हाई है।
पहले की 3 सर्जिकल स्ट्राइक:
पुलवामा हमला : 12 दिन बाद
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए।
उसके 12 दिन बाद बालाकोट में भारत ने एयर स्ट्राइक की। 200 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया।
उरी हमला : 11 दिन बाद
18 सितम्बर 2016 को उरी में सोते हुए जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग की। इस कायराना आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गये।
इसके 11 दिन बाद आधी रात के बाद भारत ने 6 आतंकी कैम्प तबाह किये। करीब 40 आतंकी मार गिराए।
म्यामांर में स्ट्राइक : 8 – 9 जून 2015 की रात द नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड – खापलांग गुट के आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक।