पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचना हुआ मुश्किल
- रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया
- बुमराह सहित भारतीय गेंदबाजों ने 120 के लक्ष्य को बचाकर दिलाई जीत
RNE,SPORTS DESK .
बारिश के कारण देरी से शुरु हुए T20WC 2024 के मैच नम्बर 19 में न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मौसम की परिस्थिति का फायदा उठाते हुए कप्तान बाबर आजम के फैसले को सही साबित किया और भारत को मात्र 119 रन पर ऑल आउट कर दिया।
भारत की ओर से ऋषभ पन्त ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए । इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 13 व अक्षर पटेल के 20 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नही छू सका।
पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह व हैरिस राउफ ने 3-3, मो.आमिर ने 2, शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिए।
जवाबी पारी में पाकिस्तान ने पॉवरप्ले यानी 6 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए थे और 10 ओवर तक सम्भल कर बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बना लिए।
भारत की ओर से गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19वे ओवर में मात्र 3 रन देकर 1 विकेट लेकर पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 18 रन की आवश्यकता थी और अर्शदीप ने 11 रन दिए। इस तरह भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की ओर से मो.रिजवान ने 31 व बाबर आजम, उस्मान खान व फखर जमान ने 13-13 और इमाद वसीम ने 15 रन बनाए।
- भारत के गेंदबाज बुमराह को 3, हार्दिक पांड्या को 2, अर्शदीप व अक्षर को 1-1 सफलता मिली।
- प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह को चुना गया।
- T20WC के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 8 मुकाबलों में भारत ने 7 व पाकिस्तान ने 1 मुकाबला जीता है।