सुपर 8 का अपना पहला मुकाबला भारत ने जीता
RNE,SPORTS DESK .
ब्रिजटाउन, बारबडोस में 20 जून शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार) भारत बनाम अफगानिस्तान सुपर 8 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा और कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत ने सूर्यकुमार यादव (53), हार्दिक पांड्या(32), कोहली(24) व ऋषभ पंत(20) के योगदान से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। फारूकी को 3 व नवीन उल हक ने 1 सफलता मिली।
जवाबी पारी में अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नजीबुल्लाह के 19, अजमतुल्लाह 26, गुलबदीन के 17 व नबी के 14 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने मुकाबला 47 रन से जीत लिया।
भारत की ओर से बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 7 रन देकर 3 विकेट लिए।
कुलदीप यादव ने 2, अर्शदीप सिंह ने 3, अक्षर पटेल व रविन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए। कुल मिलाकर कहा जाए तो भारत ने टीम एफर्ट दिखाया।
प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव को चुना गया।
अगले मुकाबले
- 21 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
- शाम 8 बजे
- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका
- भारत का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश से होगा।