डल्लेवाल को 31 तक अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश, आमरण अनशन पर है किसान नेता डल्लेवाल
RNE Network
किसान आंदोलन में अब सुप्रीम कोर्ट की एंट्री हो गई है। किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को 31 दिसम्बर तक अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए हैं।
पीठ ने डल्लेवाल को चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशों का पालन नहीं करने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। सरकार ने डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि उसे किसानों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों ने 4 जनवरी को विशाल महापंचायत का ऐलान किया है।