सहायक आचार्य पदों के लिए साक्षात्कार 8 से शुरू होंगे, कॉलेज शिक्षा विभाग की है ये भर्तियां
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा – 2023 के तहत अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान के साक्षात्कार की तिथियां जारी की है।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार अंग्रेजी विषय के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 8 से 16 जनवरी तक होंगे। इसी तरह राजनीति विज्ञान के प्रथम चरण के साक्षात्कार 8 से 17 जनवरी तक कराए जाएंगे।
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किए जाएंगे। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे।