
आरएएस अभ्यर्थियों के 21 अप्रैल से साक्षात्कार शुरू होंगे, 2 हजार 168 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित हैं
RNE Network
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2023 के साक्षात्कार राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर 21 अप्रैल से शुरू करेगा।आरपीएससी इसका विस्तृत कार्यक्रम भी शीघ्र जारी करेगा, तारीख घोषित कर दी गई है। आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 – 21 जुलाई 2024 को किया गया था। इसमें 19 हजार 355 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा परिणाम इसी वर्ष 2 जनवरी को जारी किया गया। इसमें 2 हजार 168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया।