
IPL Season 18 : गेंदबाजों के लिए राहत भरी खबर, अब गेंद चमकाने के लिये कर सकेंगे थूक का इस्तेमाल, BCCI ने पाबंदी हटाई
RNE Network
IPL के 18 वें सीजन में गेंदबाजों को गेंद चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल की छूट दे दी गई है।दरअसल मई 2020 में कोविड काल के दौरान थूक लगाने पर अस्थाई पाबंदी लगाई गई थी लेकिन सितंबर 2022 में ICC ने इसे स्थाई बना दिया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को BCCI के साथ हुई बैठक के दौरान IPL की लगभग सभी टीमों के कप्तानों ने इस फैसले का समर्थन किया है।