Skip to main content

Islamabad : बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड अटैक किया

  • हादसे की दर्दनाक तस्वीरों में सामने आया बरबादी का मंजर
  • BLA का निशाना थे रेलवे स्टेशन पर तैनात जवान
  • 24 की मौत, 50 घायल

RNE Network.

Pakistan से एक दर्दनाक बम विस्फोट की खबर सामने आई है। यहां क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड अटैक हुआ है। इस ब्लास्ट में 24 लोगों की मौत हो गई है जिंमेन 14 पुलिस के जवान हैं। लगभग 50 लोग घायल हुए है।

मिलिटेंट ग्रुप बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। BLA ने कहा कि यह एक सुसाइड अटैक था, जिसका निशाना स्टेशन पर तैनात पुलिस जवान थे।

पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि कई घायल यात्रियों की मौत अस्पताल में हुई। ब्लास्ट तब हुआ जब क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी।

स्टेशन पर देखते ही देखते मौत का भयानक मंजर पसार गया :

दरअसल जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह हादसा हुआ। यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा लोग थे। ब्लास्ट होते ही स्टेशन पर मौत का मंजर पसर गया। कई लोगों के चिथड़े उड़ गए। दूर-दूर तक क्षत-विक्षत शव बिखरे नजर आए।

PM शरीफ ने हमले की निंदा की :

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और तुरंत जांच का आदेश दिया।

बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) लगातार कर रहा ऐसे हमले :

  • BLA ने नवंबर की शुरुआत में बड़ा धमाका किया। इसमें 5 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत हुई, 22 घायल हुए थे।
  • अक्टूबर में एक निजी कोयला खदान में 20 मजदूरों की हत्या कर दी थी।
  • अगस्त में पुलिस स्टेशन, रेलवे लाइन और कई हाईवे पर हमला किया था। इसमें 73 की मौत हो गई।