Skip to main content

IT Bikaner : इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट के बलदेव सिंह, विक्रम सिंह, अंकुश बिश्नोई को 06 मैडल

RNE Bikaner.

इनकम डिपार्टमेन्ट के बीकानेर ऑफिस में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों में बेंगलोर में हुई खेल स्पर्धाओं में इस कदर दमखम दिखाया कि एक-दो नहीं पूरे छह मैडल बीकानेर के इन खिलाड़ी कार्मिकों ने झटके। मैडल लेकर बीकानेर पहुंचे इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ।


इनकम टैक्स एम्पलॉयज फेडरेशन (ITEF) के सचिव विवेक कडवासरा ने बताया कि बैंगलोर में 21 व 22 फरवरी 2025 को आयोजित 54 वीं ऑल इण्डिया सेन्ट्रल रेवेन्यू स्पोर्टस मीट 2024-25 में आयकर विभाग बीकानेर के सदस्य बलदेव सिंह सारण, विक्रम सिंह मान और अंकुश बिश्नोई ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 6 मेडल प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया। यह आयकर विभाग, बीकानेर के लिए गौरव की बात है।

24 फरवरी 2025 को तीनों खिलाड़ियों के बीकानेर आगमन पर आयकर विभाग बीकानेर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह राकेश सोमाई, सहायक आयकर निदेशक, बीकानेर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें तीनों खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयकर विभाग, बीकानेर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।