Skip to main content

सेना के किसी भी मूवमेंट को सोशल मीडिया पर वायरल करना निषिद्ध, बाड़मेर और जालोर से युवक गिरफ्तार

  • सावधान !!! यदि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की तो होंगे विरफ्तार
  • सद्भाव बिगाड़ने वाली, भ्रामक पोस्ट करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

RNE Network.

सावधान !!! इन दिनों सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर यदि किसी ने भ्रामक, वैमनस्य पैदा करने वाली, झूठी, तथ्यहीन पोस्ट की तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की चौकस निगाहें सोशल मीडिया पर है। आपत्तिजनक पोस्ट दिखते ही तुरंत कार्यवाही होती है और गिरफ्तारी तक संभव है। इस विषय मे सरकार पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है।

भारतीय सेना इस समय मूवमेंट पर है और रोज सेना, हथियार आदि बॉर्डर के पास जाते हैं। ऐसे में सरकार ने पहले ही प्रतिबंध लगाया था कि सेना के मूवमेंट की कोई भी जानकारी, वीडियो सोशल मीडिया पर जारी न करे। कोई यदि ऐसा करता है तो वो अपराध की श्रेणी में आयेगा। इस प्रतिबंध के बाद भी एक वीडियो जारी करना युवक को भारी पड़ा।

बाड़मेर में युवक गिरफ्तार :

भारतीय सेना की मूवमेंट से सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर युवक को बाड़मेर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बालोतरा जिले के गिड़ा निवासी जीयाराम को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का मामला दर्ज किया गया है।

 

बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि भारतीय सेना की मूवमेंट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना तथा उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करना विधि विरुद्ध है। ऐसे कृत्य पाए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

जालोर में युवक गिरफ्तार :

जालोर के एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट के कारण लेने के देने पड़ गए हैं, उसकी गिरफ्तारी हुई है। सीमा पर तनाव के बीच एक भ्रामक पोस्ट वायरल करने के मामले में भीनमाल पुलिस ने आरोपी विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि वायरल पोस्ट भीनमाल के आसमान में 50 से 60 अज्ञात एरियल कम्पोनेंट्स ( तारें ) उत्तर से दक्षिण की ओर जाते दिखाई दिए। हैश टैग ‘ इंडो – पाक वार ‘ पर कार्यवाई की। पुलिस ने भ्रामक व तथ्यहीन पोस्ट करने वाले जुंजाणी पुलिस थाना भीनमाल निवासी विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया।