
जेईई मेन 2025, अप्रैल सेशन की परीक्षा कल से शुरू होगी, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड फोटो आईडी ले जानी होगी
RNE Network.
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रैल सेशन का आयोजन 2 अप्रैल यानी कल से आरम्भ हो जाएगा। एनटीए, नई दिल्ली की ओर से 2 से 4 अप्रैल के मध्य प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।सम्बंधित विद्यार्थी एनटीए की अधिकृत वेबसाइट से उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। 4 अप्रैल के बाद आयोजित की जाने वाली परीक्षा के एडमिड कार्ड भी शीघ्र जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में विद्यार्थियो के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए गए हैं।
विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म अपलोड किया हुआ फोटो आईडी कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियो को मोटे सोल के जूते तथा बड़े बटन लगे कपड़े नहीं पहनने की हिदायत दी गई है। प्रश्न पत्र समाप्ति पर एडमिट कार्ड तथा रफ पेपर वर्कशीट को ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा, अन्यथा ओएमआर सीट की जांच प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
ये चीजें साथ ले जा सकते हैं
- ट्रांसपेरेंट वाटर बोतल
- तरनसपेरेंट बाल पॉइंट पेन
- ए 4 साइज पेपर पर डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड
- एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ओरिजनल आईडी प्रूफ जिसे एप्लिकेशन फॉर्म के साथ अपलोड किया हो