Skip to main content

एमएलए जेठानंद बोले, ‘मेरी जन्मभूमि-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान में रीको की बदइंतजामियों पर उद्यमियों का दर्द सामने आया

आरोप : रीको प्लॉट बेचकर किनारा कर लेता है, पानी, बिजली, सड़क, सफाई जैसे कोई बंदोबस्त नहीं करता

 

RNE, NETWORK .

बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक जेठानंद व्यास ने गुरूवार को विधानसभा में रीको की बदइंतजामियों पर जमकर हमला बोला। कहा, रीको प्लॉट बेचकर किनारा कर लेता है। पानी, बिजली, सड़क, सफाई जैसी आधारभूत सुविधाओं पर भी ध्यान नहीं देता। उद्यमी परेशान है। बदइंतजामी के कारण उद्योग-धंधे लगाने के प्रति उदासीनता जताते हैं। एमएलए व्यास गुरूवार को विधानसभा में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (रीको) के वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा में अपनी बात रख रहे थे।

मेरी जन्मभूमि-मेरी जिम्मेदारी का जिक्र :

व्यास ने कहा, मैंने बीकानेर में एक उद्योगपतियों की मीटिंग की। ‘मेरी जन्मभूमि, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत बुलाई इस मीटिंग में बीकानेर के और प्रवासी दोनों तरह के उद्यमी शामिल थे। उनका कहना है, रीको अपनी जमीन बेचकर फ्री हो जाता है। कोई सुविधा नहीं देता। भटकना पड़ता है।

बीकानेर में ये हाल, गंदे पानी का तालाब :

बीकानेर में खारा, बीछवाल, करणी के बाद गजनेर में भी औद्योगिक क्षेत्र शुरू हो रहा हैं। करणी और बीछवाल के बीच गंदे पानी का बहुत बड़ा तालाब बन गया है। यहां पानी निकासी के इंतजाम नहीं है। इतना ही नहीं पीने के पानी की पर्याप्त व्यवसथा नहीं है। पानी की लाइन पर्याप्त नहीं है। उद्योगपति कहते हैं सफाई तक नहीं होती।

एकल खिड़की पर हो सभी काम :

एमएलए जेठानंद व्यास ने कहा, आसन के माध्यम से मंत्रीजी से निवेदन है कि एकल खिड़की पर उद्यमियों के सभी काम होने चाहिये।जहां-जहां रीको अपने औद्योगिक क्षेत्र बना रही है और पहले से मौजूद है वहां पर्याप्त सुविधाएं-व्यवस्थाएं दें। इससे ही उद्योग आगे बढ़ेगा।