Skip to main content

एक देश एक चुनाव के लिए जेपीसी गठित, 31 सदस्य शामिल

RNE Network

एक देश एक चुनाव के लिए संसद में मंगलवार को पेश हुए विधेयक पर विचार करने के लिए संसद की संयुक्त कमेटी ( जेपीसी ) का गठन कर दिया गया। कमेटी के 31 सदस्य होंगे।

लोकसभा सदस्यों में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी और भाजपा की तरफ से संबित पात्रा को भी कमेटी में शामिल किया गया है। राज्यसभा के 10 सदस्यों के नामों की घोषणा अभी बाकी है।


कमेटी के ये हैं सदस्य:

पी पी चौधरी, सी एम रमेश, बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तम भाई रुपाला, अनुराग ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भृतहरि महताब, डॉ संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, कल्याण बनर्जी, टी एम सेल्वगणपति, जी एम हरीश बालयोगी, सुप्रिया सुले, डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे, चंदन चौहान व बालाशोवरी वल्लभनेनी।