Skip to main content

आरएलपी का आरोप : ज्योति के खिलाफ जोधपुर में मामले दर्ज है, नामांकन में नहीं बताये

  • नागौर से भाजपा प्रत्याशी है ज्योति मिर्धा
  • आरएलपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव अधिकारी को दिया पत्र
  • ज्योति पर मुकदमों का विवरण छिपाने का आरोप

एन.एल.कड़ेल

आरएनई, नागौर।

नामांकन के साथ ही प्रतिद्वंद्वियों को एक ओर जहां चुनावी मैदान में परास्त करने के प्रयास तेज हो गए हैं वहीं कानूनी लड़ाइयां भी तेज होती जा रही है। एक दिन पहले बीकनेर भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम पर आरोप लगाया कि नामांकन में सही तथ्य नहीं बताये, मुकदमे छिपाये। इसी आधार पर नामांकन खारिज करने की मांग उठाई गई। आज नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के खिलाफ भी कमोबेश ऐसे ही आरोप लगे हैं।

निर्वाचन अधिकारी से मिलकर शिकायत:

दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेताओं ने नागौर में निर्वाधन अधिकारी से मिलकर आयुक्त के नाम पत्र सौंपा है। आरोप लगाया है कि नागौर लोक सभा से भाजपा उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र व शपथ पत्र में आपराधिक तथ्यो को छुपाया। रालोपा का आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार ने कहा उनके विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नही है। इससे इतर जोधपुर शहर के उदयमंदिर थाने में उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।
इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तथ्य सुपुर्द कर भाजपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने की मांग रखी।

प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल:

पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, पार्टी के कोषाध्यक्ष माधाराम भाकल, किशनाराम पिंडेल, एडवोकेट गोविंद कड़वा, एडवोकेट निंबाराम काला, एडवोकेट कैलाश गालवा सहित इंडिया गठबंधन के कई प्रतिनिधी मौजूद रहे।

आरएलपी का यह पत्र जिसमें ज्योति मिर्धा पर आरोप :

ज्योति-वर्सेज हनुमान :  पार्टियां बदली, प्रत्याशी वही : 

नागौर में कांग्रेस ने अपन प्रत्याशी नहीं उतारा वरन इंडिया गठबंधन में रालोपा को शामिल कर यह सीट उसके लिए छोड़ी है। रालोपा से पूर्व सांसद हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने यहां कांग्रेस छोड़कर आई ज्योति मिर्धा को अपना प्रत्याशी बनाया है। नागौर में पिछले चुनावों में ज्योति कांग्रेस की प्रत्याशी थी इस बार भाजपा की है। इससे इतर पिछले चुनाव में हनुमान बेनीवाल का गठबंधन एनडीए से था और भाजपा नीत गठबंधन के प्रत्याशी थे। मतलब यह कि प्रत्याशी पिछले चुनाव वाले ही हैं लेकिन दोनों के दल बदल गए हैं।