Skip to main content

नागौर का चुनावी पारा: भाजपा कार्यकर्ताओं की इच्छा के बिना ‘लट्टू’ तक नहीं जलेगा: ज्योति

RNE, NAGAUR .

‘मेरे कार्यकर्त्ता की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो सोट मार-मार हालत खराब कर दूंगी। आप सब अच्छी तरह जान लीजिये, यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की इच्छा के बिना ‘लट्टू’ भी नहीं जलेगा।’

ये बोल हैं नागौर से भाजपा प्रत्याशी डा.ज्योति मिर्धा के। इसमें खुली चुनौती है प्रतिद्वंद्वी रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को। हैरानी की एक बात और यह है कि ज्योति ने यह भाषण नागौर लोकसभा क्षेत्र के खींवसर में जाकर दिया है। खींवसर वह विधानसभा क्षेत्र हैं जहां से हनुमान बेनीवाल सिर्फ इस बार ही नहीं वरन चार बार से विधायक है। सांसद बनने पर सीट छोड़ी तो उनके भाई नारायण बेनीवाल यहां से विधायक बने।

दरअसल राजस्थान के चुनावी दंगल में नागौर पर जहां पूरे देश की निगाहें टिकी है वहीं अब चुनावी प्रतिद्वंद्विता भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। हर दिन भाषणों से गर्म हो रहे चुनावी पारे में अब तक हनुमान बेनीवाल के ‘बोल’ ही माहौल गरमा रहे थे लेकिन डाक्टर ज्योति मिर्धा के तेवर भी तल्ख हो गए हैं। ज्योति ने अपने ये तेवर खींवसर में हुए अपने शानदार स्वागत के बाद आमसभा में कहे। गौरतलब है कि इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर ऐसी बात कही थी कि उसकी निंदा देशभर में हुई।